GANESH JI BHAJAN LYRICS गणेश जी भजन - हरी हरी दूर्वा में खेले गजानंद
हरी हरी दूर्वा में खेले गजानंद कोई गोद में उठा लो
१. गोद में उठाने ब्रह्माजी भी आये , गोद में उठाने विष्णुजी भी आये
ब्रह्माणी जी मल - मल नहला रही रे कोई गोद में उठा लो
लक्ष्मीजी बागे पहना रही रे कोई गोद में उठा लो
२. गोद में उठाने राम जी भी आये , गोद में उठाने कृष्ण जी भी आये
सीता जी तिलक लगाए रही रे कोई गोद में उठा लो
राधे जी उनको सजा रही रे कोई गोद में उठा लो
३. गोद में उठाने शंकर जी भी आये , गोद में उठाने सारे भक्त भी आये
गोरा जी दूध पीला रही रे कोई गोद में उठा लो
सखिया तो झूला झुला रही रे कोई गोद में उठा लो
हरी हरी दूर्वा में खेले गजानंद कोई गोद में उठा लो
Comments
Post a Comment