MATA JI BHAJAN LYRICS माता जी भजन - प्यारा प्यारा लागे मुझको मैया जी का मुखड़ा
१. प्यारा - प्यारा लागे मुझको मैया जी का मुखड़ा, लगता हे जैसे कोई चाँद का टुकड़ा
लायी खुशिया जय हो........
लायी खुशियां हजारों मैया साथ , मनाऊ माँ को नच - नच के
२. भक्तों ने मैया जी का भवन सजाया , देख के श्रृंगार माँ का मन हर्षाया
करे देवता जय हो........
करे देवता फूलों की बरसात , मनाऊ माँ को नच - नच के
लायी खुशियां हजारों मैया साथ , मनाऊ माँ को नच - नच के
लायी खुशिया जय हो........
लायी खुशियां हजारों मैया साथ , मनाऊ माँ को नच - नच के
२. भक्तों ने मैया जी का भवन सजाया , देख के श्रृंगार माँ का मन हर्षाया
करे देवता जय हो........
करे देवता फूलों की बरसात , मनाऊ माँ को नच - नच के
लायी खुशियां हजारों मैया साथ , मनाऊ माँ को नच - नच के
३. ऊँचे पर्वत से आई महारानी , दर्शन को आये ऋषि मुनि ज्ञानी
आज सिर पे जय हो........
आज सिर पे रखेगी मैया हाथ , मनाऊ माँ को नच - नच के
लायी खुशियां हजारों मैया साथ , मनाऊ माँ को नच - नच के
४. आते आते रुक मत जाना , दर्शन मैया जी के चूक मत जाना
मेरी बिगड़ी जय हो........
मेरी बिगड़ी बन जाये बात , मनाऊ माँ को नच - नच के
लायी खुशियां हजारों मैया साथ , मनाऊ माँ को नच - नच के
Comments
Post a Comment