KRISHNA BHAJAN LYRICS कृष्णा भजन -श्याम सुन्दर से बोली मुरलिया
श्याम सुन्दर से बोली मुरलिया ,तुम बजाने के काबिल नहीं हो
१. मैं तो सीधे बांस की बाँसुरिया ,तुम टेड़े तो मेरे साँवरिया
१. मैं तो सीधे बांस की बाँसुरिया ,तुम टेड़े तो मेरे साँवरिया
तुम तो नटखट हो मेरे कनैहया ,मुँह लगाने के काबिल नहीं हो
. श्याम सुन्दर से बोली मुरलिया ,तुम बजाने के काबिल नहीं हो।
२. तुम तो वन - वन में गैया चराते ,और घर - घर में माखन चुराते
तेरी चोरी की आदत बुरी हे , घर बुलाने के काबिल नहीं हो
श्याम सुन्दर से बोली मुरलिया ,तुम बजाने के काबिल नहीं हो।
३. मेरी राधा सहेली गोरी गोरी , तुम तो काले हो मेरे साँवरिया
दो-दो बाबा हे दो- दो हे मैया , राधा रानी के काबिल नहीं हो
श्याम सुन्दर से बोली मुरलिया ,तुम बजाने के काबिल नहीं हो।
It's good....
ReplyDeleteThank you
Delete