BALAJI BHAJAN LYRICS बालाजी भजन - मेहंदीपुर का है सुन्दर नज़ारा
मेहंदीपुर का हे सुन्दर नज़ारा ,यह तो तीरथों में तीरथ हे न्यारा
मेहंदीपुर का हे सुन्दर नज़ारा, यह तो तीरथों में तीरथ हे न्यारा
तर्ज - मनिहारी का भेष बनाया , श्याम चूड़ी बेचने आया।
१. कोई सालासर दर्शन को आये ,कोई चरणों में दीपक जलाये
यहाँ लगता हे सुन्दर नज़ारा ,यह तो तीरथों में तीरथ हे न्यारा
मेहंदीपुर का हे सुन्दर नज़ारा ,यह तो तीरथों में तीरथ हे न्यारा
२. कोई सालासर दर्शन को आये ,कोई बजरंग बलि को मनाये
इनका रूप रंग बड़ा प्यारा ,यह तो तीरथों में तीरथ हे न्यारा
मेहंदीपुर का हे सुन्दर नज़ारा, यह तो तीरथों में तीरथ हे न्यारा
तर्ज - मनिहारी का भेष बनाया , श्याम चूड़ी बेचने आया।
१. कोई सालासर दर्शन को आये ,कोई चरणों में दीपक जलाये
यहाँ लगता हे सुन्दर नज़ारा ,यह तो तीरथों में तीरथ हे न्यारा
मेहंदीपुर का हे सुन्दर नज़ारा ,यह तो तीरथों में तीरथ हे न्यारा
२. कोई सालासर दर्शन को आये ,कोई बजरंग बलि को मनाये
इनका रूप रंग बड़ा प्यारा ,यह तो तीरथों में तीरथ हे न्यारा
मेहंदीपुर का हे सुन्दर नज़ारा ,यह तो तीरथों में तीरथ हे न्यारा
३. हे राम सीता को जो भी मनाये दर्शन बालाजी का वो ही पाए
यहाँ कटता हे संकट हमारा दीन दुखियों को मिलता सहारा
मेहंदीपुर का हे सुन्दर नज़ारा, यह तो तीरथों में तीरथ हे न्यारा।
This bhajanavli help's many ladies to increase her list of bhajan....
ReplyDeleteThat's my motive
Delete